279.84 लाख रुपए की लागत से निर्मित "ओपन जिम" की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

      हल्द्वानी 1 जनवरी दमुवाढूंगा स्थित अंबेडकर पार्क का आयुक्त दीपक रावत ने औचक स्थलीय निरीक्षण किया। नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा 279.84 लाख रुपए की लागत से निर्मित अंबेडकर पार्क की व्यवस्थाओं का आंकलन किया। अंबेडकर पार्क में बनी ओपन जिम में व्यायाम करने आए लोगों से पार्क की व्यवस्थाओं को सुधारने के बारे में भी पूछा।

     आयुक्त ने नगर आयुक्त को पार्क में व्यायाम करने आए लोगों के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने तथा पार्क में प्लांटेशन व नियमित साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। पार्क में लाइट व पानी सप्लाई के लिए लगे खुले तारों को देख कर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 03 दिन के भीतर पार्क की देख-भाल में लगे माली व सुरक्षाकर्मी आदि के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। नगर निगम द्वारा अंबेडकर पार्क में अच्छा कार्य किया गया है। जिसका लाभ स्थानीय लोगों द्वारा लिया जा रहा है।   

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट्र ऋचा सिंह, जेसी स्मिता, डीसी हेमलता के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहे।